युवक की नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस

 


देहरादून: राजधानी में जगह-जगह खुले नशा मुक्ति केन्द्र में जहां एक ओर परिवार के लोग अपने बेटे,पति,भाई,पिता को नशे की लत से दुटकारा पाने के लिए भर्ती करते हैं लेकिन ये नशा मुक्ति केन्द्र नशा तो नहीं छुड़ा पाते बल्कि वहां आये हुये लोग इनकी प्रताना का शिकार अवश्य बन जाते हैं।

आपको बता दें कि पटेलनगर क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ने आए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान मुआद अली निवासी बूढ़ी माई चौक सहारनपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार मुआद 12 मार्च 2023 को बड़ोवाला स्थित नई जिंदगी नशामुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से भी पूछताछ कर रही है।

टिप्पणियाँ