अतीक के शार्प शूटर के घर पर चला बुलडोजर

 


नई दिल्ली: माफिया अतीक अहमद के शूटर और उमेश पाल हत्या कांड में शामिल गुलाम मोहम्मद के मकान को मिट्टी में मिलाने का काम दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुआ। कुछ ही घंटों में अवैध निर्माण को मिट्टी में मिला दिया गया। दो बुलडोजर, 335 वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को ढहाने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर मकान बनाया है। पुलिस ने गुलाम पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया है। उमेश पाल हत्या कांड के दौरान इलेक्ट्रिक की दुकान पर एक शूटर घात लगाए खड़ा था।

सीसीटीवी फुटेज में सिर पर कैप और जैकेट पहने हुए शूटर दिखाई दे रहा है। उसी शूटर का नाम गुलाम मोहम्मद है। उसी के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की प्रयागराज में हत्या के बाद फरार शूटरों की तलाश में पुलिस और एसीआइटी की टीमें जांच में जुटी है। आरोपितों की तलाश और उनके अवैध कब्जे पर लगातार प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है।उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद के खास शूटरों में से एक गुलाम की तलाश की जा रही है।

उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी को कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद पुलिस संग पीडीए ने माफियाए उसके करीबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की।शूटर गुलाम मोहम्मद की मां का कहना है कि गुलाम ने जो कुछ भी किया है वह गलत किया है। इस मकान में उसकी कोई भी हिस्सेदारी नहीं थी। उसका पूरा हिस्सा पहले ही बिक चुका था और वह जबरदस्ती एक कमरे में रहता था। सरकार द्वारा बदले की कार्रवाई के सवाल पर गुलाम की मां कहती हैं. सरकार जो भी कर रही है सही कर रही है,गलत कार्य करने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।शूटरों की तलाश में खाक छान रही पुलिस और एसटीएफ को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी ।

गुलाम के भाई का कहना है कि ष्गुलाम ने कभी भी भाई होने का रिश्ता नहीं निभाया है। यदि आगे सरकार गुलाम के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है तो हम उसकी डेड बॉडी को नहीं लेंगे। हमारा परिवार निर्दोष है हमारा इस केस में कोई भी लेना.देना नहीं है। हमारे घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है,वह हमारे दादा जी ने बनवाया था।तीन करीबियों के अवैध निर्माण को ढहाया जा चुका है। पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि शूटर गुलाम मोहम्मद मेंहदौरी उपरहार में लगभग 335 वर्ग मीटर में मानचित्र पास कराए बिना सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया है। अवैध निर्माण ढहाने को पीडीए की ओर से 13 फरवरी को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया है। सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है।

टिप्पणियाँ