सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन

 


पौड़ी : राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘जन सेवा’’ थीम पर 23 मार्च को रामलीला मैदान पौड़ी में बहुउद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मा0 मंत्री समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, छात्र कल्याण, परिवहन, लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम व जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी मंत्री मा0 चन्दन राम दास जी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।

मा0 प्रभारी मंत्री चन्दन राम दास जी 11ः00 बजे रामलीला मैदान में ‘जन सेवा’ पर बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर समाज कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान, उरेड़ा, बाल विकास विभाग, शिक्षा, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जाएंगे तथा लोगों को योजनाओं से लाभाविंत किया जायेगा। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित तथा मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक भी वितरित किये जाएंगे।

इसके अलावा राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के समस्त विकासखंड़ों में निर्धारित तिथि के अनुसार 24 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जन सेवा थीम पर 24 मार्च, 2023 को विकासखंड खिर्सू के श्रीनगर रामलीला मैदान, यमकेश्वर के गंगाभोगपुर मल्ला में बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं 25 मार्च को विकासखंड पाबौ के खुण्डेश्वर मैदान, 26 मार्च को विकासखंड थलीसैंण के विकासखंड मुख्यालय में शिविर लगाया जायेगा।

27 मार्च को विकासखंड द्वारीखाल, कल्जीखाल, जयहरीखाल में विकासखंड मुख्यालयों में तथा विकासखंड पोखड़ा में आई0टी0आई0 कॉलेज पोखड़ा में बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। 28 मार्च को विकासखंड दुगड्डा, पौड़ी, रिखणीखाल के विकासखंड मुख्यालयों व कोटद्वार में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में शिविर आयोजित किया जायेगा।

इसके अलावा 29 मार्च को विकासखंड बीरोंखाल व नैनीडांडा में शिविर विकासखंड मुख्यालयों व विकासखंड कोट में पंचायत भवन सबदरखाल में बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन किया जाएगा। विकासखंड एकेश्वर के विकासखंड मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य शिविर 27 मार्च के स्थान पर अब 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम में सरकार द्वारा एक वर्ष में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों, जनहित की चलायी गयी योजनाओं व कार्यक्रमों तथा उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए लिये गये संकल्पों से अवगत कराया जायेगा।

टिप्पणियाँ