मंत्री रेखा आर्या ने शिशु सदन में बच्चों संग खेली होली,दी शुभकामनाएं
बुआ(रेखा आर्या) ने शिशु सदन के बच्चों संग खेली होली
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है होली-रेखा आर्या
देहरादून : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या अपनी बेटी वैष्णवी, बेटे रुद्राक्ष व कृष्णा के साथ होली के अवसर पर केदारपुरम स्थित शिशु सदन पहुंची जहां उन्होंने बच्चों और महिलाओं संग जमकर होली खेली।उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों को इस अवसर पर होली की अग्रिम शुभकामनाएं देने के साथ प्रदेशवासियों की उन्नति, सुख व समृद्धि की कामना की कहा कि सभी के जीवन में उन्नति और उमंग का रंग सदा छाया रहे और हम प्रदेश व राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा समर्पित रहें।
कहा कि होली रंग और उल्लास के त्यौहार के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। कहा कि रंगों का यह उत्सव नकारात्मक उर्जा की समाप्ति तथा सुख, समृद्धि व खुशहाली की संवाहक है। बुराई पर अच्छाई के विजय के का प्रतीक होली यह संदेश लेकर आती है कि जीवन में आनंद, प्रेम, संतोष एवं दिव्यता होनी चाहिए,जब मनुष्य इसका अनुभव करता है तो उसका जीवन स्वाभाविक रूप से रंगमय हो जाता है। रंगों का यह उत्सव नकारात्मक उर्जा की समाप्ति तथा सुख, समृद्धि व खुशहाली की संवाहक है।इस अवसर पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ