भाजपा MLA का ‘अधिकारी बेटा’ घूस लेते गिरफ्तार,घर से मिले 6 करोड़

 


बेंगलुरु :  कर्नाटक में गुरुवार को लोकायुक्त ने भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्‍पा के अधिकरी बेटे प्रशांत कुमार को ₹40 लाख घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था। जांच अधिकारियों ने जब प्रशांत के घर की तलाशी ली तो ₹6 करोड़ कैश मिले। इस साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को भाजपा पर हमलावर होने का एक बड़ा मौका हाथ लग गया है। लोकायुक्त की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने प्रशांत के घर पर नकदी का बड़ा ढेर पाया, तलाशी देर रात तक चली।

इस छापेमारी के बाद दावणगेरे जिले के चन्नागिरी से विधायक मदल विरुपक्षप्पा को राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मदल वीरुपक्षप्‍पा ने कहा, ‘मेरे परिवार के खिलाफ कुछ साजिश है। मैं नैतिक जिम्मेदारी के तहत इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मेरे खिलाफ आरोप हैं।’केएसडीएल प्रसिद्ध मैसूर सैंडल सोप बनाती है। उनका बेटा बंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में मुख्य लेखाकार है।

कर्नाटक के लोकायुक्त अधिकारियों ने गुरुवार को विरुपाक्षप्पा के बेटे को केएसडीएल कार्यालय में 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक के लोकायुक्त कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्हें 2008 बैच के कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रशांत मदल के बारे में एक शिकायत मिली थी, जिसमें साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए कच्चे माल के सौदे के लिए एक ठेकेदार से 81 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।

इसी शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विंग की टीम ने दफ्तर में रेड डाली और प्रशांत को घूस के पैसों के साथ रंगे हाथों पकड़ा। कर्नाटक के लोकायुक्त बी।एस। पाटिल ने कहा, ‘जब लोकायुक्त पुलिस ने केएसडीएल कार्यालय पर छापा मारा तो उन्होंने 2।2 करोड़ रुपये बरामद किए, उन्होंने प्रशांत कुमार के निवास पर छापा मारा और 6।10 करोड़ रुपये बरामद किए। पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं, प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में किसकी भूमिका है, इसका खुलासा होगा।’

Sources:News18

टिप्पणियाँ