उत्तरकाशी दौरे पर रवाना हुये कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत

 


देहरादून : कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत आज उत्तरकाशी जनपद के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुये। मीडिया को जारी एक बयान में उन्होंने बताया कि वह चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत बुद्धवार को उत्तरकाशी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखेंगे।

 इस दौरान वह कार्डिक केयर यूनिट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत डॉ0 रावत स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे।

 इसके बाद कैबिनेट मंत्री उत्तरकाशी जनपद में विद्यालयी शिक्षा विभाग एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के उपरांत डा. रावत जौनपुर ब्लॉक के श्रीकोट में जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन कर स्थानीय लोगों को सहकारी बैंक की सौगात देंगे।

टिप्पणियाँ