साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके, 8 ऑफर, जो अगर आपको मिलें तो हां मत करना, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली
देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामलों में किस तरह से तेजी आ रही है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले एक साल में https://cybercrime।gov।in/ पर 20 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं और 40 हजार एफआईआर दर्ज की गईं। लगातार बढ़ रहे मामलों से आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है। डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। एक ओर देश में डिजिटल तरीके से लेन-देन बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ डिजिटल फ्रॉड के मामले भी। यहां हम आपको 8 तरह के साइबर अपराध और उनके पीड़ितों की कहानी बता रहे हैं, जहां उनके साथ लाखों की ठगी हुई।
1- मूवी रेटिंग के नाम पर
कुछ दिन पहले नोएडा में एक महिला को मूवी रेटिंग देने के नाम पर ऐसा मैसेज आया कि उसे 12 लाख का चूना लग गया। महिला के मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें उससे कहा जाता है कि वह घर बैठे फिल्मों की रेटिंग देकर पैसा कमा सकती हैं। इस मैसेज के जाल में वह ऐसे फंसी कि 12 लाख रुपये की रकम गंवा बैठीं।साइबर लुटेरों ने महिला को लिंक भेजा और पैसे पाने के लिए लिए 30 बार क्लिक करने को कहा। लालच में महिला ने ऐसा ही किया। इससे पहले महिला से 10 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद महिला से इसी तरह की मांग करते हुए 12 लाख रुपये ठग लिए गए, तब जाकर महिला पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने यहां एफआईआर दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
2- क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट
दिल्ली के रहने वाले प्रदीप (बदला हुआ नाम) को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, एक महिला खुद को नामी बैंक का अधिकारी बनकर उनसे बात करने लगी। महिला प्रदीप से कहती हैं कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कुछ रिवॉर्ड प्वाइंट्स हैं उन्हें तुरंत रिडीम कराना होगा, नहीं तो ये एक्सपायर हो जाएंगे। इसके बाद प्रदीप को एक लिंक भेजा जाता है। प्रदीप जल्दबाजी में लिंक क्लिक करके सारी डिटेल्स भरता है। सबमिट करने के साथ ही उसके खाते से 22, 341 रुपये कट जाते हैं। इसके बाद प्रदीप बैंक को कॉल करता है तो पता चला कि यह साइबर फ्रॉड है।इस केस में गनीमत ये रही है कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत एक्शन लिया और मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकालने के बाद आरोपी महिला को पकड़ लिया। ये महिला फर्जी वेबसाइट से लोगों को लिंक भेजकर लोगों के साथ 25 लाख की ठगी कर चुकी थी।
3- बिजली बिल होल्ड
नोएडा में रहने वाले एक शख्स के साथ बिजली बिल के नाम पर ऐसी ठगी हुई कि उसे 25 लाख रुपये की चपत लग गई। नोएडा के रहने वाले पूरन जोशी के पास मैसेज आया कि उन्होंने बिजली का बिल जमा नहीं किया है जिस कारण रात 9 बजे से उनकी बिजली सप्लाई काट दी जाएगी। उन्होंने मैसेज पर दिए गए नंबर पर कॉल किया जहां ठग ने उनसे पहले एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कराया और इसके बाद उनका फोन हैक कर 27 लाख रुपये उड़ा दिए। ये केवल नोएडा का मामला नहीं है बल्कि देश के कई हिस्सों में इस तरह के मैसेज से कई लोगों के साथ ठगी हो चुकी है।खास बात ये है कि जिस नंबर से मैसेज किया जाता है उस पर बिजली विभाग का लोगो लगा रहता है।
4- एटीएम ब्लॉक
एटीएम के जरिए कई तरह से ठगी हो रही है। हाल ही में मध्य प्रदेश के सागर में एक शख्स एटीएम पर पैसे निकालने गया तो उसका कार्ड मशीन में फंस गया। इसके बाद उसने वहां दिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया तो उससे कहा गया कि वह कार्ड को मशीन में छोड़ दें, सुबह वह इंजीनियर से इसको निकलवा लेंगे। इसके बाद, जव वह घर लौटे तो उनके खाते से 51 हजार रुपये उड़ गए। दरअसल यहां ठगों ने एटीएम पर बैंक के कस्टमर केयर नंबर की जगह अपना नंबर लगा रखा था। ऐसे मामलों में यह सामने आया है कि ठग बिना सुरक्षाकर्मी वाले एटीएम मशीनों के एटीएम कार्ड रीडर पर फेविक्विक की कुछ बूंदें गिरा देते हैं और फिर वहां सहायता के लिए अपना नंबर चस्पा कर जाते हैं। लोग जब रुपये निकालने आते हैं तो उनका कार्ड फंस जाता है और फिर वो दिए गए नंबर पर कॉल करते हैं। जहां ठगों के लोग बैंक अधिकारी के रूप में पहुंचते हैं और पीड़ित का पिन नंबर पूछ एटीएम बदलकर फ्रॉड करते हैं।
5- वर्क फ्रॉम होम जॉब
कुछ समय पहले फरीदाबाद की एक महिला को सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम के जरिए हर दिन हजारों रुपये कमाने का लालच देने वाला विज्ञापन दिखा। उसने लिंक पर क्लिक करके दिए गए नंबर संपर्क किया तो उसे हजारों रुपये कमाने का लालच दिया गया लेकिन उससे पहले कुछ पैसे जमा कराने होंगे। इसके बाद महिला के वॉलेट में भरोसा जीतने के लिए कुछ पैसे भी डाले गए। फिर बाद में और पैसों की मांग की गई औऱ महिला से सवा लाख रुपये की ठगी हो गई। बाद में पुलिस ने जांच शुरू की तो एक फर्जी गिरोह का भंडाफोड़ कर उनके पास से कई मोबाइल फोन और 64 हजार रुपये कैश बरामद किए।
6- पेटीएम के जरिए फ्रॉड
अगर आपके पेटीएम में कभी गलती से पैसा आ जाए और उसके बाद कॉल आने लगे तो सतर्क हो जाइएगा। दिल्ली के रहने वाले रूपेश कुमार के साथ ऐसा ही एक OLX फ्रॉड हुआ और 21,000 रुपये की ठगी हो गई। रूपेश कुमार ने एक वॉशिंग मशीन बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला था। इसके तुरंत बाद एक बायर का मैसेज आया कि वो इसे खरीदना चाहता है। वॉशिंग मशीन के लिए पेमेंट पेटीएम के जरिए करने को कहा गया। टेस्ट करने के नाम पर उस शख्स ने रूपेश कुमार को 2 रुपये भेजे और इधर से भी 2 रुपये भेजने को कहा। इसके बाद ठग ने रूपेश से करीब 20 हजार रुपये मंगवा लिए और वहां से कोई अमाउंट नहीं आया। इसके बाद रूपेश थाने पहुंचे तो पता चला कि पेटीएम खाता तीन पत्ती के नाम से था।
7- न्यूड व्हाट्सऐप कॉल
देहरादून के रहने वाले एक शख्स को 22 मार्च, 2023 को अनजान नंबर से एक वीडियो कॉल आता है। फोन उठाते ही सामने एक लड़की दिखाई देती है जो अचानक कपड़े उतारना शुरू कर देती है। शख्स फोन काट देता है। करीब आधे घंटे बाद शख्स के मोबाइल पर एक मॉर्फ्ड वीडियो आता है जिसे देखकर शख्स के होश उड़ जाते हैं। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल। पहले वीडियो डिलीट करने के नाम पर 35000 और फिर 86000 रुपये की मांग की जाती है। अब तक 1।21 लाख गंवा चुके शख्स के व्हाट्सऐप पर सीबीआई अफसर के नाम से डराने के लिए फर्जी कार्ड भेजा जाता है। एक्शन लेने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये देने की मांग की जाती है। इसी दौरान जब किसी जानकार को पता चलता है तो वो शख्स को समझाता है।इसके बाद शख्स को पता चलता है कि उसके साथ ठगी हो गई है।
8- मुंबई पुलिस के नाम पर ठगी
दिल्ली के रहने वीरेंद्र के पास कुछ दिन पहले एक कॉल आई जिसमें उनसे कहा गया कि वह कूरियर कंपनी से बोल रहा है। सामने वाले ने कहा कि आपने जो कूरियर मुंबई से विदेश भेजा है उसमें ड्रग्स, अवैध सिमकार्ड और पासपोर्ट मिले हैं। जिसकी वजह से उसे जब्त कर लिया गया है। यहां वीरेंद्र ने सतर्कता दिखाई और ठग से पूछा कि उन्होंने तो पार्सल भेजा ही नहीं, तो इस पर ठग (फर्जी कस्टमर केयर) ने कहा लगता है कि आपके पर्सनल दस्तावेजों का दुरुपयोग हुआ है।इसके बाद उसने कहा किआपकी कॉल मुंबई साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर रहे हैं। कॉल होल्ड कराने के कुछ सेकेंड्स बाद वीरेंद्र की कॉल ट्रांसफर होती है सामने वाला अपने को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए उन्हें डराने और ठगने की कोशिश करता है। लेकिन वीरेंद्र ने उल्टा ठगों को ही उलझा दिया। इसके बाद ठग झुंझला गए और असली चेहरा दिखाते हुए बोले- हिम्मत है तो पकड़वाकर दिखाओ।
कैसे करें शिकायत
अनजान नंबर से चैटिंग या दोस्ती का ऑफर आ रहा है तो सतर्क हो जाएं और तुरंत नंबर ब्लॉक कर दें। उपरोक्त में से आपके साथ यदि कोई भी घटना होती है तो आप कॉल करके साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 1930 नंबर पर अपने फोन से कॉल करना है और साइबर क्राइम की पूरी जानकारी देनी है इससे आपको साइबर ठगी के पैसे भी मिल सकते हैं।
Sources:AajTak
टिप्पणियाँ