पैरों के नाखून,कान का मैल बेचकर मह‍िला हुई मालामाल, हर महीने कर रही कमाई

 


मेकअप के बाद कचरा आमतौर पर फेंक दिया जाता है लेकिन एक महिला उसे उठाकर घर ले आती है। इतना ही नहीं, इसे बेचकर वह मालामाल हो रही है। पैरों के नाखून, कान का मैल यहां तक क‍ि शरीर से निकले बालों को बेचकर वह हर महीने हजारों रुपये कमा रही है। टिकटॉक पर वह अन्‍य मह‍िलाओं को भी यह टिप्‍स दे रही है।अमेरिका के उत्‍तरी कैरोलिना की रहने वाली रेबेका ब्लू नाम की यह मह‍िला पहले भी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से चर्चा में रही है। उसका कहना है कि कुछ भी बेकार नहीं है, सबकुछ मूल्‍यवान है। बस आपको उसकी कीमत लगानी आनी चाह‍िए। कुछ समय पहले तक ये महिला अपनी थूक बेच ही थी। इन सब से भी उसका मन नहीं भरा तो ऑनलाइन अपनी यूज की हु कॉपर टी बेचने लगी। अब इसने पैसे कमाने का एक नया तरीका अपनाया है।

हर महीने 2000 डॉलर की कमाई

रेबेका अब, स्‍क‍िन की सफाई से निकली गंदगी, पैरों के नाखूनों की कतरन, वैक्‍यूम धूल, कानों की वैक्‍स आद‍ि बेच रही है। इससे वह हर महीने 2000 डॉलर यानी तकरीबन 1।63 लाख रुपये कमाने का दावा कर रही। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मह‍िला ने नीडटूक्नो डॉट को डॉट यूके को बताया, आप सबकुछ बेच सकते हैं। मेरी अब तक की सबसे महंगी चीज आईयूडी बिकी जिसके हजारों डॉलर मिले। रेबेका टिकटॉक पर जो कुछ भी बेच रही हैं, उसके बारे में अक्सर वीडियो साझा करती हैं और प्रशंसकों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती हैं।

कई गंदी चीजें भी बेचीं

पूर्व स्ट्रिपर से इन्फ्लुएंसर बनीं रेबेका के टिकटॉक पर 351,100 फॉलोअर्स हैं। तमाम लोग उसके टिप्‍स का इस्‍तेमाल भी करते हैं। हालांकि, ज्‍यादातर लोग मजाक ही बनाते हैं। रेबेका ने अब तक इस्‍तेमाल किए गए अंडरवियर, मोज़े, पैर के नाखून, शरीर के बाल, थूक, शरीर के तरल पदार्थ, ईयर वैक्स, कॉटन स्वैप, ट्रैश बैग, पैंटीलाइनर और यहां तक ​​कि इस्तेमाल किए गए फेस मास्क भी बेचे हैं। उनके मुताबिक, लोग मॉडल के नहाने के पानी, टॉयलेट स्क्रबर्स, फ्लिप-फ्लॉप और मेकअप वाइप्स के लिए 250 डॉलर तक खर्च करने को तैयार हैं। हाल ही के एक वीडियो में उसने खुलासा किया कि उसने पैर के नाखूनों की कतरनों का एक सेट 300 डॉलर में बेचा था।

sources :  News18 हिंदी

टिप्पणियाँ