मुंबई: आग लगने से दो हजार से ज्यादा झुग्गी जलकर राख, एक की मौत , सैकड़ों परिवार बेघर
मुंबई के उपनगरीय मलाड में झुग्गी बस्ती इलाके में भीषण आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई परिवार बेघर हो गए। मृत व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पायी है। यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि आग ने अप्पा पाड़ा इलाके स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग को नियंत्रित कर लिया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, आग में 10,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली 2,000 से 3,000 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई,जबकि कई परिवार बेघर हो गए और उन्हें तीन स्थानों पर अस्थायी आवास और भोजन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। इलाके से उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। आग लगने के कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
टिप्पणियाँ