कनाडा से गर्लफ्रेंड को बुलाया,हत्या कर फार्म हाउस में दफनाया



कनाडा से हरियाणा के सोनीपत में जून 2022 को एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।उसी मामले को भिवानी पुलिस ने सुलझा लिया है।दरअसल,युवती के प्रेमी ने ही उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।फिर शव को गढ़ी झंझारा रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में दफना दिया था।जानकारी के मुताबिक, मृतका रोहतक के बालंद गांव की रहने वाली थी।वह कनाडा में रह रही थी।प्रेमी सुनील ने उसे जनवरी 2022 को मिलने के लिए सोनीपत बुलाया।फिर यहां हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि युवती पहले अपने घर रोहतक आई थी। फिर प्रेमी से मिलने के लिए सोनीपत गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो 22 जनवरी 2022 को परिवार वालों ने गन्नौर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सोनीपत की गन्नौर पुलिस जब मामले को सुलझा नहीं पाई तो भिवानी सीआईए-2 ने मामले की जांच शुरू की।फिर मंगलवार को अपहरण के बाद हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया। फिलहाल पुलिस ने फार्म हाउस से युवती के शव के अवशेषों को ढूंढ निकाला है।

उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। मामले में अभी कार्रवाई जारी है।वहीं, दूसरी तरफ सोनीपत के गांव कुमासपुर के पास किशोरा रोड पर सोमवार दोपहर कैंटर चालक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गांव कुमासपुर निवासी सुमित ने बताया कि उनके भाई अमित उर्फ चिक्कू (33) पैदल गांव किशोरा की तरफ पैदल जा रहे थे। वह कैंटर चालक थे। किशोरा की तरफ से बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात युवकों ने उनकी पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से भाग गए। मार्ग से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने जांच आरंभ कर दी।गर्लफ्रेंड को बुलाया,हत्या कर फार्म हाउस में दफनाया

Sources:AajTak

टिप्पणियाँ