स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने पीएम के मार्ग दर्शन मे लिया दिल जीतने का संकल्प:धामी
देहरादून : भाजपा ने आज अपना 44वां स्थापना दिवस प्रदेश के लगभग 11 हज़ार पोलिंग बूथों एवं 2772 शक्ति केंद्रों में प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल उद्बोधन के साथ मनाया ।प्रदेश कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम श्री पुष्कर धामी एवम प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीएम द्वारा जनता का दिल जीतने के लक्ष्य पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।प्रधानमंत्री के वर्चुअली संबोधन से पूर्व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस एवं सभी प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामाएं देते हुए उन सभी कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की जिन्होंने अपना जीवन लगाकर भाजपा जैसे पौधे को लगाया और वह आज वटवृक्ष बनकर कर भारत की सेवा कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जनता का दिल जीतने का जो लक्ष्य आज के अपने प्रेरणादाई संबोधन में दिया है उसको लेकर भाजपा और उनकी सरकार प्राण प्राण से कार्य करेगी। हमारे इन कामों में पार्टी के मार्गदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंतोदय विचारों व राष्ट्रसेवा के भाव समाहित रहेंगे ।इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने ने पार्टी की विकास यात्रा की विस्तार से जानकारी देते हुए पार्टी के उन तमाम वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को याद किया जिनके बूते पार्टी राज्य में लोकप्रियता के शीर्ष पर पहुंची है । उन्होंने पार्टी की नीव रहे ऐसे नामों में पूर्व विधायक सोहन सिंह जीना, शेर सिंह दानू, नारायण सिंह, देवेंद्र शास्त्री, मोहन सिंह रावत गांववासी, मनोहर कांत ध्यानी, प्रताप सिंह, मोहनलाल बौंठियाल, राजेंद्र रावत समेत अनेक नामों का जिक्र किया । उन्होंने कहा, भाजपा के 44 वर्ष एवं इससे पूर्व की जनसंघ की यात्रा के बाद भी लोकतांत्रिक मूल्यों एवं विचारों पर चलने वाली एकमात्र पार्टी यदि कोई है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है ।
कार्यक्रम के उपरांत मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में तकनीक के उपयोग पर जोर दिया उसको लेकर पार्टी राज्य में पहले ही मजबूती से काम कर रही है । भाजपा प्रदेश में पहली पार्टी है जिसने अपने प्रत्येक बूथ स्तर पर सोशल मीडिया व आईटी टीम तैयार की है । पार्टी की प्रत्येक गतिविधि व जानकारी सोशल मीडिया में अपलोड की जाती है । सरल एप से प्रत्येक कार्यकर्ता से संबंधित जानकारी अपडेट होती है । उन्होंने बताया, आज का यह कार्यक्रम प्रदेश के 2772 शक्ति केंद्र एवं 11 हज़ार से अधिक पोलिंग बूथ पर पीएम के उद्बोधन के साथ सुना गया ।
उन्होंने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक एवं राष्ट्र को परम वैभव एवं विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रेरित करने वाला बताया ।कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय जी प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य, मेयर सुनील उनियाल विधायक खजान दास, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट, श्री विनोद सुयाल, श्रीमती हनी पाठक श्रीमती सुनीता विद्यार्थी सिद्धार्थ अग्रवाल अनिल गोयल केदार जोशी , समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शिरकत की ।
टिप्पणियाँ