मौसम :आज भी जारी हुआ ओलावृष्टि का यलो अलर्ट

 


देहरादून : भले ही महीना अप्रैल का चल ाहा हो लेकिन बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश में जनवरी माह का अहसास होने लगा है। आपको बता दें कि तीन दिन से लगातार हो रही वर्षा से प्रदेश में कुछ राहत मिली है। सोमवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में धूप खिली थी लेकिन बाद में बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलते लगीं।वहीं मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि,अब भी कुछ क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की आशंका है।मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है,इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है।उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बीते तीन दिन झमाझम वर्षा होने के बाद रविवार को धूप और बादलों की आंख.मिचौनी जारी रही।

पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने से तापमान में वृद्धि होने लगी है। पहाड़ से लेकर मैदान में बीते तीन दिन से हो रही वर्षा-बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आ गई थी। जिससे पहाड़ों में ठिठुरन बनी हुई है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम बदला रह सकता है।

ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर मुख्यतः बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।निचले इलाकों में गरज.चमक के साथ वर्षा-ओलावृष्टि होने के आसार हैं। मैदानों में तेज हवाएं चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

टिप्पणियाँ