राजकुमार विश्वकर्मा को डीजीपी बनने पर दी शुभकामनाएं

 





देहरादून: राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाये जाने पर नरेन्द्र मोदी सेना सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट नरेश कुमार गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आपीएस अधिकारी हैं।गौरतलब है कि राजकुमार विशकर्मा मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले है।

साधारण परिवार में जन्मे आरके विश्वकर्मा की इस उपलब्धि की सूचना मिलते ही शुक्रवार को उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। तीन भाइयों में मझले राजकुमार बेहद शांत और मिलनसार स्वभाव के हैं। वे मड़ियाहूं स्थित मोहल्ला खैरूद्दीनगंज के रहने वाले हैं। पिता बाबूराम विश्वकर्मा और मां चंद्रावती विश्वकर्मा का निधन हो चुका है।आप सपा सरकार में आई जी कानून व्यवस्था का पदभार संभल चुके हैं। एडवोकेट नरेश गुप्ता ने आशा व्यक्त की है कि राजकुमार विश्वकर्मा के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था और भी मजबूत होगी।

तीन भाइयों में सबसे बड़े अनिल विश्वकर्मा मड़ियाहूं में रहकर कृषि यंत्र मोटर वर्कशॉप चलाते हैं। अनिल की पत्नी निर्मला गृहिणी हैं। दूसरे नंबर के राजकुमार विश्वकर्मा आईपीएस हैं। इनकी पहली तैनाती प्रयागराज जिले में हुई थी।उसके बाद विभिन्न पदों पर रहते हुए अब कार्यवाहक डीजीपी बने हैं। इनके पुत्र इंसान विश्वकर्मा सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं तो पुत्री अंकिता की शादी हो चुकी है।

 अंकिता के पति आईएएस मनीष कुमार वर्मा जौनपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती गौतमबुद्धनगर में है। कार्यवाहक डीजीपी के तीसरे भाई प्रदीप कुमार गुजरात के मेहसाणा में अपनी कंपनी चलाते हैं। इनकी बहन भी शिक्षक हैं।

टिप्पणियाँ