नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत,परिजनों का हंगामा

 


देहरादून: एक बार फिर राजधानी देहरादून में नशा मुक्ति केन्द्रों की कार्यशैली विवादों के घेरे में हैं। अभी कुछ दिन पहले भी एक नशा मुक्ति केन्द्र में युवक की मौत हो जाने से बवाल खड़ा हो गया था। मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर नशा मुक्ति केंद्र में आज मंगलवार को एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार,मृतक युवक देहरादून का ही रहने वाला था।

नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक पर परिजनों का आरोप हे कि संचालक युवक का शव घर के बाहर छोड़ गए। युवक का शव घर के बाद देखने के बाद परिजन गुस्से से लाल पीले हो गये और हंगामा करने लगे । इस दौरान स्थानीय लोग भी वहां एकत्रित हो गए। लोग सड़क जाम करन की जिद पर अड़े हैं।

वहीं, मौके पर शव उठाने पहुंची एंबुलेंस को भी लोगों ने लौटा दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि टर्नर रोड निवासी देवानंद के बेटे सिद्धू को 22 मार्च को चंद्रबनी स्थित आराध्या फाउंडेशन नाम के केंद्र में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने केंद्र संचालकों पर उनके बेटे से मारपीट कर हत्या का अरोप लगाया।
वहीं एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना हे कि नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत का मामला सामने आया है। मौके पर पुलिस भेजी गई है,मामले में जांच की जा रही है।
. सरिता डोभाल,एसपी सिटी

टिप्पणियाँ