बिहार के लाल का कमाल, जुगाड़ से बना दिया फाइटर प्लेन, लोग हो गये हैरान!
मुजफ्फरपुर के सुजावलपुर गांव के एक युवक ने ऐसा कारनामा किया जिसको जानकर हर कोई हैरान है। आठ हजार रुपए में इस युवक ने बैट्री वाली फाइटर प्लेन बना दी। यह प्लेन 300 मीटर तक उड़ने की क्षमता रखता है। दो साल के प्रयास से रिकी का यह प्लेन बनकर तैयार हुआ है।आर्थिक तंगी की वजह से बिहार का एक युवक इंजीनियर नहीं बन सका तो उसने जुगाड़ से फाइटर प्लेन बना दिया।
मतलब आप समझ ही गए होंगे कि बिहार में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। मुजफ्फरपुर के सुजावलपुर गांव के रहनेवाले इस युवक का कारनामे को जानकर हर कोई हैरान है। इस युवा रिक्की शर्मा ने बैट्री वाला फाइटर प्लेन बना दिया है, जिसे देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस फाइटर प्लेन को रिकी शर्मा ने इस तरह से बनाया है कि यह 300 फीट तक की उड़ान फर्राटे से भर सकता है।
रिक्की शर्मा ने 8 हजार के खर्चे से ऐसा जुगाड़ बिठाया कि मछली के डब्बे में प्रयोग होने वाले थर्मोकॉल से उसने फाइटर प्लेन बना दी।इस प्लेन को रिक्की शर्मा ने महज एक सप्ताह के भीतर तैयार कर दिया है और अब उसके काम की खूब तारीफ हो रही है।
टिप्पणियाँ