भाजपा ने विधायको की प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यशाला को किया स्थगित
देहरादून : भाजपा ने अपने विधायको की प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यशाला को स्थगित कर दिया है । पार्टी प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कुमार ने जानकारी देते हुए बताया आगामी 8 से 10 अप्रैल के मध्य पार्टी विधायकों की कार्यशाला प्रस्तावित थी जिसमें संगठन के कार्यकलापो, सरकार एवं संगठन के मध्य समन्वय, विधायी कार्यों की जानकारी समेत तमाम विषयों पर अलग-अलग सत्रों में चर्चा होनी थी।
लेकिन इस बीच कर्नाटक चुनाव की घोषणा के कारण, कार्यशाला को संबोधित करने वाले अधिकांश केंद्रीय नेताओं की व्यस्तथा वहां चुनाव कार्यक्रमों में रहने वाली है । लिहाजा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर संगठन ने आगामी 15 मई तक इस कार्यशाला को स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, कार्यशाला की नई तारीख का ऐलान इसके बाद ही किया जाएगा।
टिप्पणियाँ