भाजपा स्थापना दिवस से लेकर अंबेडकर जयंती तक मनायेगी सामाजिक न्याय पखवाड़ा

 


देहरादून : भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक सामाजिक न्याय पखवाड़े के रूप में मना रही है इस दौरान पार्टी ने सभी मोर्चो को अलग-अलग सेवा के कार्य सौपे है इस संबंध में बीजेपी प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे पार्टी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम 6 अप्रैल को बूथ स्तर तक मनाया गया ठीक वैसे ही 14 अप्रैल को होने वाले अंबेडकर जयंती के अवसर पर बूथ स्तर तक कार्यक्रमों को मनाया जाएगा ।

इस पखवाड़े के दौरान युवा मोर्चा को रक्तदान शिविर लगाकर सेवा करने की जिम्मेदारी दी गई है ।  वही महिला मोर्चा को अनुसूचित जाति की महिलाओं के बीच सह भोज करने का कार्यक्रम दिया गया है । इसी तरह अन्य मोर्चो को भी अलग-अलग सेवा के कार्यों का जिम्मा सौंपा गया है कल 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर ओबीसी मोर्चे को जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसके द्वारा प्रदेश भर में बेहतर कार्यक्रम किए गए । जिसमें 5 जिलों में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था इसके साथ ही खिलेंद्र चौधरी ने बताया पार्टी सामाजिक कार्यों को निरंतर करती रहती है और पार्टी स्तर पर हमारे बूथ सशक्तिकरण के कार्यक्रम वर्तमान में चल रहे हैं।

टिप्पणियाँ