राज्यसभा में हंगामे के बीच पारित हुआ विधेयक,लोकसभा में भी हंगामा
नई दिल्ली: सांसद राहुल गांधी को मानहानि के मामले में अदालत द्वारा सुनाई गई सजा और उनकी सदस्यता समाप्त किये जाने को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल भी मौजूदा सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में सदन की कार्यवाही हंगामेंदार होने के आसार तो साफ नजर आ रहे थे। आखिरकार हुआ भी यही आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। लेकिन दोनों सदनों में हंगामे की वजह से अब तक कामकाज बाधित ही रहा है। गौरतलब है कि सत्र की शुरुआत से ही संसद के दोनों सदनों में जो हंगामा देखने को मिला वह आज सोमवार को भी जारी रहा। हंगामें की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पांच अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। हंगामे के बीच ही राज्यसभा ने प्रतिस्पर्धा संशोधन विधेयक को बिना चर्चा के ही मंजूरी दे दी। भाजपा सांसद जहां राहुल गांधी को लेकर विपक्ष पर जबरदस्त तरीके से निशाना साथ रहे हैं। तो वहीं विपक्षी दल अडानी मुद्दे पर सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है।
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आज भी अडानी मामले में जेपीसी की मांग की और नारे लगाए। दोनों ही सदनों में सभापति की ओर से सदन को चलाने की कोशिश की गई। हालांकि, हंगामा कम नहीं हुआ जिसके बाद सदन की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। हंगामे की वजह से आज भी उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया। दोपहर दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों को राज्यसभा दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सदन चर्चा, बहस और विचार विमर्श के लिए है ना कि व्यवधान और हंगामे के लिए।
राज्यसभा में हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘प्रतिस्पर्धा संशोधन विधेयक, 2022’ पेश किया। इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने अडाणी मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच ही इस विधेयक को बिना चर्चा के ध्वनिमत से मंजूरी दे गई। ‘प्रतिस्पर्धा संशोधन विधेयक, 2022’ गत सप्ताह लोकसभा से पारित हुआ था। पिछले वर्ष अगस्त में निचले सदन में इसे पेश किया गया था।
सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के कई सदस्य काले कपड़े पहन कर सदन में आए थे। कुछ सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के लिए माफी की मांग को लेकर नारे लगाए।अडाणी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे बैठक शुरू हुई तो पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक दस्तावेज सभापटल पर प्रस्तुत कराए। इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्ष के सदस्य आसन के पास आकर ‘हमें चाहिए जेपीसी’ के नारे लगाने लगे। हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने बैठक करीब पांच मिनट बाद ही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले 11 बजे बैठक शुरू होने पर लोकसभा ने अपने वर्तमान सदस्य गिरीश भालचंद्र बापट और पूर्व सदस्य इनोसेंट को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले दिनों निधन हो गया।
टिप्पणियाँ