आइंस्‍टीन से भी तेज इस बच्‍ची का दिमाग,11 की उम्र में हास‍िल की इंजीनियर‍िंग की मास्‍टर डिग्री

 


आपसे अगर पूछा जाए कि दुनिया का सबसे इंटेल‍िजेंट इंसान कौन है ? निश्च‍ित रूप से आप अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन या स्‍टीफन हॉक‍िंग का नाम लेंगे, लेकिन आपको बता दें कि मैक्‍स‍िको की एक बच्‍ची का दिमाग इन दोनों से भी तेज है। इतना तेज की आप सोच भी नहीं सकते। इस बच्‍ची ने बड़े-बड़ों को मात दे दी है। इतना ही नहीं, महज 11 साल की उम्र में इसने इंजीन‍ियरिंग की मास्‍टर्स डिग्री हास‍िल कर ली है। उसकी तमन्‍ना अंतर‍िक्ष के तारे गिनना है। वह नासा की एस्‍ट्रोनॉट बनकर अपने सपने पूरा करना चाहती है।

हम बात कर रहे हैं अधारा पेरेज़ सैंशेज़ की। 2 साल पहले ने अधारा ने IQ test में 162 अंक स्कोर करते हुए दुनिया को हैरान कर दिया था। उसका स्कोर महान साइंटिस्‍ट अल्‍बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग से भी दो अंक ज्‍यादा था। अधारा ने अपनी शार्पनेस से दुनिया के सबसे तेज दिमाग वाली इन दोनों शख्‍स‍ियतों को पीछे छोड़ दिया था। बता दें कि IQ स्कोर आपके सोचने-समझने की क्षमता और जानकारी के स्तर को बताता है। हमारा दिमाग किसी काम को कितने अच्छे से तरीके से करता है, हम किसी समस्या का समाधान कितनी जल्दी और बेहतर तलाश सकते हैं, यह उसकी रेटिंग है।


अक्सर स्कूल में उसे धमकाया जाता था


डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, गरीब पर‍िवार में पली बढ़ी अधारा का तेजी से विकास नहीं हो पाया था। ऑटिस्टिक होने के कारण अक्सर स्कूल में उसे धमकाया जाता था। उसके साथी weirdo कहकर चिढ़ाते थे, इसलिए उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था। टीचर्स ध्‍यान नहीं देते थे। इस वजह से तीन बार स्‍कूल बदलने को मजबूर हुई। मां नायली सांचेज ने बताया कि तब अधारा उदास रहने लगी थी। कुछ खाती नहीं थी। स्‍कूल जाने का तो बिल्‍कुल भी मन नहीं करता था, क्‍योंकि टीचर्स का व्‍यवहार ठीक नहीं था। मगर कुछ ही दिनों में उसकी प्रत‍िभा सामने आ गई।


3 साल की उम्र में याद था पूरा पीरियॉडिक टेबल

मां नायली सांचेज ने बताया कि अधारा महज 3 साल की उम्र में वह 100 टुकड़ों की पहेलियां सुलझा लेती थी। पूरा पीरियॉडिक टेबल उसे याद था। बीजगणित जिसे सबसे टफ माना जाता है, उसमें अधारा को महारत हासिल है।8 साल की उम्र में ही उसने ने हाईस्कूल पास कर लिया था। छोटी सी उम्र में ही सिस्टम इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग की डिग्री अपने नाम कर चुकी है। उसका सपना मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाना है। वह अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी से जुड़कर काम करना चाहती है।


Sources : News18 हिंदी

टिप्पणियाँ