सबसे बड़ी साइबरचोरी,स्काइप कॉल के जरिए महिला डॉक्टरसे ठगे 4।5करोड़
देश की राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ा साइबर क्राइम का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने 34 वर्षीय महिला डॉक्टर से 4।5 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने अब एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लुटेरों ने महिला को स्काइप कॉल की और फिर लूट की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। ठगी की शुरुआत एक 'FedEx पैकेज' (कूरियर कंपनी का पैकेज) होने से जुड़ी कॉल के साथ हुई।
पार्सल के नाम पर हुई ठगी
कॉल करने वाले ने खुद को 'महाराष्ट्र नारकोटिक्स डिपार्टमेंट' का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसके पास महिला का एक पार्सल है जिसे जब्त कर लिया गया है क्योंकि उसमें 'MDMA' ड्रग्स मिला है। पीड़िता को बताया गया कि पार्सल में उसका पासपोर्ट, बैंकिंग दस्तावेज़ और जूतों के अलावा 140 ग्राम MDMA पाया गया था और यह पार्सल 21 अप्रैल को मुंबई से ताइवान के लिए महिला के ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 25 हजार रुपये में बुक किया गया। जब डॉक्टर ने कहा कि उसे इस तरह के किसी कूरियर के बारे में जानकारी नहीं है, जिसके बाद कॉलर ने उसे अंधेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा और कॉल कथित पुलिस अधिकारी के पास ट्रांसफर कर दी गई।
खुद को सरकारी अधिकारी बता रहे थे बदमाश
पीड़िता ने बताया, '5 मई को, सुबह 10।39 बजे, मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने FedEx (कूरियर कंपनी) से होने का दावा किया और कहा कि मेरा पार्सल ज़ब्त कर लिया गया है और मुझे विवरण के लिए एक नंबर डायल करना होगा। मुझे बताया गया कि पार्सल में मेरा पासपोर्ट, बैंकिंग दस्तावेज, दो जोड़ी जूते, 140 ग्राम एमडीएमए और कपड़े हैं।' महिला डॉक्टर ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि कई लोग खुद को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी, आरबीआई अधिकारी, सीमा शुल्क अधिकारी, नारकोटिक्स अधिकारी और एक डीसीपी रैंक के अधिकारी के रूप में पेश कर रहे थे।
महिला को दिखाया डर
बदमाशों ने महिला को विश्वास दिलाया कि उसे जब्ती और सत्यापन के लिए अपनी एफडी तोड़नी होगी क्योंकि उनकी ID का इस्तेमाल मुंबई में 23 बैंक खाते खोलने में हुआ है, जिनमें से कुछ खाते मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं। यहां महिला डॉक्टर को कहा गया कि आप मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट भी हो सकती हैं। बदमाशों ने महिला डॉक्टर को इस कदर विश्वास में ले लिया कि उसने अपने सभी बैंक खातों के बैलेंस के स्क्रीन शॉट बदमाशों को भेज दिए।
एफडी तोड़कर दिए पैसे
बदमाशों ने कहा कि सत्यापन के लिए महिला के खाते में जो पैसे हैं उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक ट्रांसफर करना पड़ेगा, क्योंकि आय छुपाना अपराध है। बदमाशों ने बताया कि इसके बाद वेरिफिकेशन होगा और सत्यापन के बाद राशि वापस खाते में भेज दी जाएगी। इसके लिए पहले डॉक्टर ने अपनी एफडी तोड़ दी और बाद में और भी पैसे बदमाशों को ट्रांसफर कर दिए। बदमाशों ने डॉक्टर को इस बारे में किसी को भी नहीं बताने को कहा और धमकी दी कि यदि उसने अपने पति को इस बारे में बताया तो उसे (पति) भी अपराध में भागीदार माना जाएगा।
मामले को विश्वसनीय बनाने के लिए महिला को आरबीआई के नाम का पत्र और मुंबई पुलिस के लेटरहेड पर शिकायत भेजी गई। दिल्ली पुलिस अभी तक स्काइप कॉल्स का पता नहीं लगा पाई है और नेक्सस के पीछे उन लोगों का पता नहीं लगा पाई है।
टिप्पणियाँ