प्रॉपर्टी के लिए छोटा भाई बना कसाई,मासूमों सहित 4 का किया कत्ल
ओडिशा के बरगढ़ जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, भतली थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर डाली. वो भी सिर्फ संपत्ति विवाद के चलते. मामला झिकीझीकी गांव का है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सोमवार देर रात बड़े भाई के घर अचानक से घुस आया. वहां उसने धारदार हथियार से 46 वर्षीय गुरुदेव बैग, उनकी 35 वर्षीय पत्नी सिबागरी और दो बच्चे 15 वर्षीय चुड़ामाई एवं 10 वर्षीय श्रावणी की बेरहमी से हत्या कर दी.
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां आ पहुंचे. उन्हें देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. फौरन पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ में पता चला कि परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर उसने परिवार की हत्या कर डाली.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
टिप्पणियाँ