कांग्रेस का आरोप,खड़गे को परिवार समेत मारने की साजिश रच रहे BJP नेता
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम चरण में जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के नेताओं में वार-पलटवार ने अब निजी हमले की शक्ल ले ली है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को बेंगलुरु में कहा कि बीजेपी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की फिराक में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के चहेते चित्तपुर के एक नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने को लेकर बयान दिया है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए साजिश के स्तर पर आ गई है।
उन्होंने कहा है कि बीजेपी एक दलित परिवार में जन्म लेने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को पचा नहीं पा रही है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का मजाक उड़ाया है। बीजेपी नेता ने खड़गे की मौत की कामना की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हताश हो गई है और ये हताशा अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खड़गे पर बीजेपी नेताओं के हमलों को कर्नाटक के निवासी हर नागरिक के सम्मान पर, जीवन पर हमला बताया है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक पुलिस को भी घेरा। सुरजेवाला ने कहा कि इसे लेकर सीएम बोम्मई, कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग, सभी मौन हैं।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या वाले बयान को लेकर बीजेपी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की प्रतिक्रिया आई है। बीएल संतोष ने कांग्रेस के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे हताशा और निराशा बताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने समझ का सारा संतुलन खो दिया है।गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के दौरान पीएम मोदी को लेकर एक बयान से मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर दी थी। इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने खड़गे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 13 मई को होगी और उसी दिन चुनाव नतीजों का भी ऐलान होना है। कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा।
Sources:AajTak
टिप्पणियाँ