देहरादून,मसूरी में तेज हवाओं के साथ बारिश,पड़े ओले
देहरादून: उत्तराखंड में आज दोपहर को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। आपको बता दें कि देहरादून और मसूरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वही, ओले भी गिरे।उधर, ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन (मंगलवार और बुधवार) चौतरफी हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। झोंकेदार हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
जबकि, मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते दून के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। जबकि दिनभर छाए रहे बादल से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.1 व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में तेज गर्जना, बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका जताई है। हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
टिप्पणियाँ