गुरुग्राम:तिहाड़ के बाद भोंडसी जेल में कैदी पर हमला,चम्मच से हमला कर किया घायल

 


दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद हरियाणा की सभी जेलें अलर्ट पर हैं। इस बीच गुरुग्राम की भोंडसी जेल में एक कैदी ने अपने साथी कैदी पर चम्मच से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि रेवाड़ी जेल के जाटूसाना गांव के रहने वाले विचाराधीन कैदी मंगत राम की शिकायत के अनुसार, ये हमला शुक्रवार की सुबह जेल के भीतर हुआ। मंगत राम ने अपनी शिकायत में बताया, "शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रेवाड़ी के रहने वाले कैदी मोनू उर्फ बुढ़हा ने मुझ पर करीब छह इंच लंबी चम्मच से हमला किया।

वह मुझे मारने की कोशिश कर रहा था।पीड़ित कैदी की शिकायत के आधार पर शनिवार को भोंडसी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं इस मामले के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है और आरोपी कैदी को जल्द ही पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर ले जाया जाएगा।

हरियाणा की सभी जेलें अलर्ट पर

बता दें कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या हुई थी, जिसके बाद से ही हरियाणा की सभी जेलें हाई अलर्ट पर हैं। वहीं इस घटना के बाद से जेल प्रशासन ने भोजन के दौरान चम्मच नहीं देने का भी आदेश जारी किया है।

2 मई को हुई थी टिल्लू ही हत्या

दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को जेल में बंद गोगी गैंग के चार गुर्गों ने अंजाम दिया था। ताजपुरिया पर नुकीले हथियार से 92 बार हमला किया गया था। टिल्लू ताजपुरिया 2021 के रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी था। इस हमले में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या हो गई थी। बताया जा रहा है कि गोगी गैंग ने अपने लीडर की हत्या का बदला लेने के लिए टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से हत्या कर दी।

सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी घटना

हमलावर दीपक उर्फ ​​तीतर, योगेश उर्फ ​​टुंडा, राजेश और रियाज खान मंगलवार सुबह करीब सवा छह बजे चादर की सहायता से पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे थे, जहां ताजपुरिया बंद था और उस पर हमला कर दिया था। इस घटना के दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। इसमें देखा जा सकता था कि हमलावरों ने टिल्लू के मरने के बाद भी उस पर हमला किया था, उस वक्त पुलिस के 7-8 जवान मूकदर्शक बनकर खड़े रहे थे।

 

Sources : Aaj tak 

टिप्पणियाँ