मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने के विरोध में प्रदर्शन

 


देहरादून: एक बार फिर राज्य में लाउडस्पीकर विवाद गहरा गया है। आपको बता दें कि आज सोमवार को हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी और इमाम संगठन अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी की अमुवाई में पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई के चलते मौजूद मुसलमानों ने विरोध प्रदर्यान कर अपनी नाराजगी जाहिर करी।

प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि नुलिस जबरन मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवा रही है जबकि ऐसा कोई आदेश नहीं है। प्रदर्यान कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।

टिप्पणियाँ