डत्तराखण्डः अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोगों की दर्दनाक मौत
टिहरी: टिहरी से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। आपको बता दें कि टिहरी में आज शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है,जानकारी के मुताबिक हादसा गजा.खाड़ी मार्ग पर गजा से 2 किमी खाड़ी की ओर हुआ। जहां कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।मिली जानकारी के अुनसार गजा-खाड़ी मोटर मार्ग पर वैगनआर कार खाई में गिरने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार सवार प्रीतम सिंह 52 पुत्र मोर सिंह निवासी भलियापानी गजा एक अन्य महिला भरोसी देवी 40 के साथ जा रहे थे।
इस दौरान दोपहर लगभग 12 बजे बंगुपानी के पास कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के स्वजन पहुंच गए हैं। कार सवार देहरादून की तरफ जा रहे थे।इससे पहले शुक्रवार को टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के सेंदूल पटूड़ मोटर मार्ग पर राजगांव के पास कार खाई में गिरने से पांच ग्रामीणों की मौत हो गई थी। सभी ग्रामीण राजगांव में किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने गये थे और वहां से अपने गांव लौट रहे थे। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। शुक्रवार शाम लगभग चार बजे घनसाली थानाक्षेत्र के सेंदूल पटूड़ मोटर मार्ग पर राजगांव के पास ऑल्टो कार खाई में गिर गई।
पुलिस और स्थानीय निवासी खाई में उतरे और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में चार महिलाओं और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई थी। घनसाली थानाध्यक्ष ने बताया कि होल्टा नगेली गांव निवासी गबर सिंह गुसांई के रिश्तेदार बिशन सिंह चमियाल की कुछ दिन पहले हृयगति रूकने से मौत हो गई थी। शेाक जताने के लिये गबर सिंह गुसांई अपनी पत्नी बबली देवी और अपनी भाभी , सोना देवी,उर्मिला देवी के साथ राजगांव गये थे।
शाम को गांव वापस आते समय कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों महिलायें आपस में जेठानी देवरानी थी। गबर सिंह गुसांई नोएडा में रहते थे और दो साल पहले ही उत्तर प्रदेश सूचना विभाग से सेवानिवृत्त हुये थे। इन दिनों उनके गांव में धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था उसी में शामिल होने के लिये वह पत्नी सहित नोएडा से आये थे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
टिप्पणियाँ