कार में मिले 3 मासूमों के शव, घरवालों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट



महाराष्ट्र के नागपुर में तीन बच्चों के शव कार में बंद मिले। दोपहर को खेलने गए तीनों बच्चे शाम को घर नहीं लौटे थे। इसके बाद परेशान होकर परिवार वालों ने तीनों को ढूंढना शुरू किया। मगर, बच्चों के नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। तीनों छोटे बच्चों की उम्र छह साल से कम है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

मामला नागपुर के पाचपावली पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां खेलते समय शनिवार दोपहर को तीन छोटे बच्चे लापता हो गए। इसके बाद परिवार ने तीनों बच्चों को पूरे मोहल्ले में ढूंढना शुरू किया। काफी देर बाद भी जब तीनों का कुछ पता नहीं चला तो परिवार के लोग घबरा गए। इसके बाद थाने में जाकर घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

फोर्ड कार में मिले मासूमों के शव


पुलिस ने भी एक साथ तीन मासूमों के लापता होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद करीब 24 घंटे बाद रविवार को पुलिस की छानबीन के दौरान तीनों मासूम कार में बंद मिले। पुलिस ने देखा कि तीनों मासूम की फोर्ड कार में दम घुटने से मौत हो गई है।


दरवाजा खराब होने के कारण बच्चे फंस गए: पुलिस

नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने आज तक को बताया कि तीनों बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठे गए। कार के दरवाजे का लॉक अंदर से खराब था। इस वजह से कार सिर्फ बाहर से ही खुल सकती थी। इस कारण तीनों मासूमों की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना को सुनते ही पूरे इलाके में सनाटा छा गया है।

वहीं, नागपुर पुलिस के आला अधिकारी भी घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों मासूम तौफिक फिरोज खान(4), आलिया फिरोज खान(6) और अफरिन इर्शाद खान(6) के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Sources:AAjTak

टिप्पणियाँ