7 साल पहले परिवार के 6 लोगों ने की थी खुदकुशी,अब हुई बड़ी बहू अरेस्ट
रांची के सदर थाना क्षेत्र के रिवर्सा अपार्टमेंट में बीते 9 अक्टूबर 2016 को हुए सामूहिक आत्महत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में रांची पुलिस ने घर की बड़ी बहू मधुमिता सरकार को कोलकाता से गिरफ्तार किया। आरोप है, बहू मधुमिता सरकार ने पूरे परिवार के आत्महत्या के लिए उकसाया था।बताया जा रहा है कि मधुमिता सरकार ने अपने ससुर डॉक्टर सुकांतो सरकार और अपने पति पर घर की छोटी बहू मौमिता सरकार के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया था। इन झूठे आरोपों को परिवार के लोग बर्दाश्त नहीं कर पाए थे। फिर डॉक्टर सुकांतो सरकार इंजेक्शन देकर सभी को मौत की नींद सुला दिया था फिर खुद भी आत्महत्या कर ली थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि घर की बड़ी बहू आरोपी मधुमिता सरकार ने संपत्ति हड़पने के चलते यह काम किया था।
घर के अलग-अलग कमरों में मिली थी 6 लाशें
बता दें, सदर थाना क्षेत्र स्थित रिवर्सा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1002 में छह लोगों की बॉडी घर के अलग-अलग कमरे से मिली थी। मृतक सदस्यों में डॉ सुकांतो सरकार की पत्नी अंजली सरकार, बेटे सुमित सरकार, सुमित की बेटी समिता सरकार, पार्थिव सरकार की पत्नी मौमिता सरकार और बेटी समिता सरकार की बॉडी मिली थी। डॉ सुकांतो सरकार घायल अवस्था में कमरे में पाए गए थे, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने मधुमिता सरकार को कोलकाता से गिरफ्तार किया
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सुकांतो सरकार ने ही परिवार के 6 सदस्यों को इंजेक्शन देकर मार डाला था और फिर खुद भी आत्महत्या की थी। पुलिस को फ्लैट के जांच के दौरान कई नोटिस संबंधित कागजात मिले थे। यह नोटिस आरोपी मधुमिता सरकार द्वारा एनजीओ की तरफ से भेजा गया था।
Sources: Aaj Tak
टिप्पणियाँ