जेल के अंदर दो कैदियों में झगड़ा,ण्क ने दूसरे पर किया कैंची से वार,जख्मी

 


देहरादून : जेल के अंदर कैदियों में टकराव और मारपीट होना कोई नई बात नहीं है। आये दिन ऐसे वाक्ये सुनने को मलिते हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है सुद्धोवाला जेल से जहां किसी बात को लेकर दो कैदी आपस में भिड़ गए। इसमें से एक ने दूसरे पर कैंची से वार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। कैदी की तहरीर पर हत्या के केस में निरुद्ध आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रसास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष प्रेमनगर के अनुसार,जेल अधीक्षक को दी शिकायत में बंदी विवेक चंदेल ने बताया कि वह बैरक B-A में है।

कैदी आदित्य तोमर हत्या के एक मुकदमे में निरुद्ध है। शाम को विवेक चंदेल व आदित्य की बिस्तर लगाने को लेकर बहस हो गई थी। उस समय बैरेक राइटर ने बीच-बचाव करके मामला शांत करवा दिया था। कल सुबह विवेक चंदेल हाते के गेट पर बैठकर चाय पी रहा था। उसके साथ तीन.चार अन्य कैदी भी बैठे हुए थे। इतने में वहां आदित्य आया और कैंची से विवेक की पीठ व बाजू पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी दौरान कैदी नाई सिकंदर भागकर आया और उसने आदित्य को पकड़कर कैंची छीन ली। इतने में सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंच गए। घायल को जेल के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

टिप्पणियाँ