दस दिन पहले मृत मिले थे पति-पत्नि,अनम के वीडियो ने बदली जांच की दिशा

 


देहरादून: क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र के अर्न्तगत टर्नर रोड के एक मकान में मृत मिले दंपती काशिफ और अनम प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया है। गौरतलब है कि मृतक अनम का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है इस वीडियो में महिला अपने भाई पर उसे व उसके पति को मारने की योजना का आरोप लगा रही है। इसके साथ वीडियो में महिला (अनम ) यह कह रही है कि उसके भाई उसे व उसके पति को मारने की तैयारी कर रहे थे। उसके पति को झूठे केस में फंसाने की तैयारी की जा रही थी।

उसके भाई ने उसे बहुत परेशान किया उसे नींद की गोलियां तक खिलाई। महिला वीडियो में यह भी कह रही है कि वीडियो बनाने का उद्देश्य ये है कि उसकी मौत के बाद किसी को भी परेशान न किया जाए। बीते बुधवार को मृतक काशिफ के पिता ने काशिफ की पत्नी के भाई पर हत्या का आरोप लगाया था। अनम के भाई पर उन्हें संपत्ति को लेकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। शिकायत पर पुलिस ने अनम के भाई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया है।

आपको बता दें कि बीते 13 जून को क्लेमेनटाउन के टर्नर रोड स्थित एक मकान में पति.पत्नी मृत पाए गए थे। दोनों की पहचान काशिफ और उसकी पत्नी अनम निवासी नांगल, सहारनपुर के रूप में हुई थी। दंपती के बीच में उनका पांच दिन का नवजात जीवित मिला था। जबकि,दंपती के शव सड़ चुके थे। बच्चे के शरीर पर भी बैक्टीरियल संक्रमण के कारण घाव बन गए थे।जानकारी के अनुसार,अनम काशिफ की दूसरी पत्नी थी, वह दून में रहकर कारोबार करता था।

कुछ दिनों से काशिफ अपनी पहली पत्नी का फोन नहीं उठा रहा था। जिस पर वह सहारनपुर से देहरादून पहुंच गई। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे के एक दरवाजे पर ताला लटका था और पिछला दरवाजा अंदर से बंद था।पुलिस जैसे.तैसे अंदर पहुंची थी। पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट भी नहीं हुआ था। ऐसे में शवों के बिसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया था। अब इस घटना के एक सप्ताह बाद काशिफ के पिता मोहतशिम ने थाने में तहरीर दी।

टिप्पणियाँ

Popular Post