क्रिप्टो ट्रेडिंग से इस्लाम के रास्ते पर ‘‘वैभव’’,हरकतों से हैरान है परिवार
इस्लामोफोबिया का शिकार तो नहीं हुआ ‘‘वैभव’’?
देहरादून: लवजेहाद,लैंण्ड जेहाद के किस्से इन दिनों चर्चा का बिषय तो हें ही लेकिन राजधानी के डोईवाला से हैरान कर देने वाला किस्सा सामने आया है। जिस तरह से इस नवयुवक के व्यवहार में बंद कमरे में रहकर तब्दीली आई और वो इस्लाम का समर्थक बन गया इसके पीछे की कहानी तो मालूम नहीं हो पाई लेकिन बदलते व्यवहार से ये ही कहा जा सकता है कि युवक वैभव जरूर इस्लामोफोबिया का शिकार हुआ होगा। बताते हैं कि क्रिप्टो में ऑनलाइन ट्रेडिंग करते-करते डोईवाला का एक युवक वैभव इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया। वह तीन-चार साल से घर से बाहर तक नहीं निकला है।
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन इस्लामिक साहित्य पढ़ने और कुछ ग्रुपों से जुड़कर उसका मूल धर्म से इतना मोह भंग हुआ कि पिता के टोकने पर वैभव मारपीट तक करने लगा। इतना ही नहीं उसने ऑनलाइन नमाज पढ़ना भी सीख लिया। उसकी गतिविधियां देखकर परिजन हैरान और परेशान हो गये उसके बाद परिजनों ने ने पुलिस से शिकायत की। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार,डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के बुल्लावाला के एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा वैभव बिजल्वाण बीते तीन-चार साल से घर से बाहर नहीं निकला है। वह ज्यादातर समय अपने कमरे में ही रहता है। एक दिन जब उसके पिता ने वैभव से बात की तो वह खुद को मुस्लिम बताने लगा।
उन्होंने टोका और उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने को कहा, इस पर वैभव ने पिता के साथ ही मारपीट करने लगा। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी अभद्रता करने लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच.पड़ताल की। एसएसपी देहरादून ने बताया कि युवक ने पॉलीटेक्निक की पढ़ाई की है,उसके कमरे से एक लैपटॉप मिला है। बताया जा रहा है कि उसने तीन साल पहले लॉकडाउन के वक्त क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरू की थी। इसी दौरान वह कुछ इस्लामिक ग्रुप से जुड़ गया,वहां उसने उर्दू बोलना सीख लिया। युवक कमरे में बैठकर पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है।
एसएसपी ने बताया कि इस बीच कुछ लोग उसके पाकिस्तान से संपर्क होने की बात भी कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस जांच में अभी तक ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है। पुलिस ने वैभव का लैपटॉप कब्जे में ले लिया है,उससे पूछताछ भी की जा रही है। प्रथमदृष्टया वह डिप्रेशन में लग रहा है,उसके पिता उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाह रहे थे। उसके लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो की हिस्ट्री भी मिली है। यह चैनल कहां के हैं और कौन इन्हें चला रहा हैए इसकी जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि वैभव केवल खाना खाने के लिए ही कमरे से बाहर आता था। इस दौरान भी वह इस्लाम के बारे में ही बात करता था। पुलिस ने भी जब उससे पूछताछ की तो वह खुद को मुस्लिम ही बता रहा है।
टिप्पणियाँ