दरिंदगी: लिव-इन-पार्टनर के कटर से टुकड़े कर कुकर में उबाला हड्डी और मांस
मुंबई : अभी कुछ समय पहले दिल दहला देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड की आग ठंड़ी भी नहीं हुई थी कि मुंबई से एक बार फिर से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आयी हैं। यहां तो आरोपी आफताब की दरिंदगी से भी आठ कदम आगे निकल गया। दरिंदे ने अपनी ही लिव-इन-पार्टनर की हत्या करके उसके शरीर के टुकड़े किए और उन टुकड़ो को कुकर में उबाल दिया ताकि किसी तरह का कोई सबूत ही न बचे। दिल को दहला देने वाली ये घटनामुंबई के मीरा रोड की है जहां ये दरिंदा किराए के अपार्टमेंट में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में 56 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि शख्स ने अपनी साथी के शव को पेड़ काटने वाले कटर मशीन से काट डाला और उसके शरीर के अंगों को कुकर में उबाला भी। इस दरिंदे की पहचान मनोज साहनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी पिछले तीन सालों से गीता नगर फेज 7 में गीता आकाश दीप भवन के फ्लैट संख्या 704 में 36 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ रह रहा था। मनोज बोरीवली में एक छोटी सी दुकान चलाता हैं । धटना को अंजाम देने के बाद जब फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक नयानगर थाने में बुधवार शाम को बिल्डिंग के निवासियों का फोन आया,जिन्होंने दंपति के फ्लैट से आने वाली दुर्गंध की शिकायत की। उसके घर में सड़ी.गली लाशें मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या तीन-चार दिन पहले की गई होगी।
एक टीम मौके पर पहुंची और महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे कई टुकड़ों में काटा गया था।पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मनोज साहनी और सरस्वती वैद्य लिव-इन रिलेशनशिप में थे और गीता आकाश दीप बिल्डिंग में रहते थे। दंपति का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला की उसके साथी ने हत्या कर दी थी। उसके शरीर को कटर से टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था। जब हम घर पहुंचे और दरवाजा खोला, तो हम समझ गए कि यह हत्या का मामला है और संदिग्ध ने सबूत छिपाने की कोशिश की।पुलिस हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ