केदारनाथ गर्भ ग्रह की दीवारों पर सोने की नक्काशी में मिलावट शर्मनाक:आप
निष्पक्षता से जांच कराए सरकार : रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून : आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ ग्रह की दीवारों पर कुछ समय पूर्व हुई सोने की नक्काशी में पीतल मिले होने का जो मामला प्रकाश में आया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है उन्होंने कहां कि सरकार को इस की निष्पक्षता से जांच करानी चाहिए ।
रविंद्र ने कहा क्योंकि यह मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा है इसलिए काम करने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।उन्होंने आगे कहा कि जब गर्भ ग्रह में सोने का यह काम कराया जा रहा था उस वक्त मंदिर समिति को भी कड़ी निगरानी रखनी चाहिए थी इस प्रकार से चीजें बिगड़ने पर ना सिर्फ मंदिर समिति बल्कि देवभूमि उत्तराखंड की साख पर बट्टा लगता है उन्होंने कहा कि क्या कारण रहा होगा कि सोने के नाम पर पीतल का काम कराया गया इसके पीछे काम कराने वाले लोगों की क्या मंशा रही होगी यह जांच का विषय है ।उन्होंने अंत में सरकार से निष्पक्षता से जांच कराने पर बल दिया ।
टिप्पणियाँ