25 KG टमाटर,26 KG मिर्च और 8 KGअदरक चुरा ले गए चोर,अखिलेश यादव ने ली चुटकी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में टमाटर, अदरक और हरी मिर्च की चोरी की वारदता से इलाके में सनसनी फैल गई। आढ़ती की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि अब स्पेशल टास्क फोर्स का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फोर्स कर देना चाहिए।
जिले के औंग थाना क्षेत्र स्थित बाजार के दो दुकानों से 26 किलो टमाटर, 25 किलो मिर्च और 8 किलो अदरक चोरी की घटना हुई। पीड़ित रामजी और नईम खान ने बताया कि वह सोमवार रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे और मंगलवार की सुबह जब दोनों ने दुकान खोली तो देखा कि उनकी दुकानों में रखा टमाटर, अदरक और मिर्च गायब थी। जिसके बाद दोनों थाने में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
टमाटर, अदरक और हरी मिर्च की हुई चोरी
सब्जी चोरी की घटना के बाद अब अन्य आढ़ती भी सतर्क हो गए हैं, देर शाम तक बाजार में जिनके पास भी टमाटर बचा वह उसे सुरक्षित करने में लगे रहे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर टमाटर बरामद कर लिया जाएगा।
इससे पहले प्रयागराज के झूंसी इलाके में एक महिला सब्जी विक्रेता, उसके ससुर और बेटे से मारपीट कर कुछ दिन पहले चोर चार किलो टमाटर लूटकर फरार हो गए थे। 9 जुलाई की देर शाम गांव का एक युवक पंकज यादव उनके पास पहुंचा और टमाटर का रेट पूछने लगा।
प्रयागराज में हुई थी टमाटर की लूट
इस पर पीड़ित संतोषी ने बताया कि टमाटर 120 रुपये किलो है। पंकज ने कहा कि उसे 10 रुपये का टमाटर चाहिए जिस पर कुसुमी ने इनकार कर दिया। इस बात पर पंकज यादव नाराज हो गया और उनसे गाली गलौज करने लगा। फिर चार किलो टमाटर लूटकर भाग गया।
Sources:AajTak
टिप्पणियाँ