पत्नी ने पति के कुल्हाड़ी से किए टुकड़े, नहर से बरामद, प्रेमी की तलाश जारी
पीलीभीत : भले ही प्रदेश रकार अपराधों पर अंकुश लगाने का दावा कर रही हो लेकिन जिस तरह से वारदातों के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखकर नहीं कहा जा सकता कि अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लग गया है। ऐसी ही दिल को दहला देने वो अपराध की खबर आ रही है प्रदेश के पीलीभीत जिले के गजरौला क्षेत्र से जहां शिवनगर गांव निवासी एक महिला दुलारो देवी ने अपने पति रामपाल जिसकी उम्र 60 वर्ष थी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी थी।
इतना ही नहीं महिला ने अपने पति के शव के कई टुकड़े कर बोरी में भरकर नहर में फेंक दिए। पुलिस शव के टुकड़ों को बरामद करने में जुटी हुई थी। आज शुक्रवार की सुबह पुलिस ने हरदोई ब्रांच नहर से आरोपी पत्नी की निशानदेही पर शव के टुकड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, रामपाल पत्नी दुलारो देवी के साथ गांव में रहते थे। उनका बेटा सोमपाल हरियाणा में मजदूरी करता है।
वह आठ दिन पहले ही गांव लौटा है। सोमपाल ने बताया कि 24 जुलाई की रात पिता लापता हो गए थे उनका कोई पता नहीं चलने पर 26 जुलाई को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मां पर संदेह जताया। पुलिस ने दुलारो से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रामपाल उसे पीटते थे। 24 जुलाई की रात भी दोनों के बीच मारपीट हो रही थी। इसी दौरान छीनाझपटी में कुल्हाड़ी सिर में लगने से रामपाल की मौत हो गई।
दुलारो को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस को संदेह है कि उसने किसी व्यक्ति से संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया, पुलिस उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है।गिरफ्तार महिला दुलारो देवी ने पुलिस को बताया कि पति की हत्या के बाद सभी कपड़े उतारकर कुल्हाड़ी से काटा। कपड़ों को दूसरे बोरे में भरकर नहर किनारे फेंक दिया। पुलिस ने नहर किनारे रामपाल के कपड़े बरामद कर लिए थे उसमें खून लगा हुआ था। आज शुक्रवार को नहर से एक बोरी बरामद हुई, जिसमें शव के टुकड़े भरे हुए थे। इस सनसनीखेज वारदात से गांव के लोग स्तब्ध हैं।
टिप्पणियाँ