"सरकार जनता के द्वार" चौपाल कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
पौड़ी : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशन पर खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा विकासखंड पोखड़ा के राजस्व ग्राम पांड में चौपाल आयोजित किया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारी 03 किमी पैदल चलकर पांड गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली ने बताया कि चौपाल में अधिकतर सड़क, पेयजल, विद्युत, गैस की आपूर्ति, सौलर लाइट सहित अन्य समस्याएं ग्रामीणों द्वारा रखी गई। उन्होंने बताया कि गांव में राजीव गांधी पंचायत भवन की जर्जर स्थिति होने व पोस्ट ऑफिस बंद पाये जाने पर संबंधित विभागों को अवगत कराया गया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में समय-समय पर गैस सिलेंडर न मिलने की शिकायत पर संबंधित गैस ऐजेंसी को निर्देशित किया गया है कि प्रतिमाह नेखोली बैंड में गैस सप्लाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चौपाल में अन्य समस्याएं ग्रामीणों द्वारा रखी गई थी उन्हें संबधित विभागों को अवगत करा दिया गया है।
चौपाल में ग्राम विकास अधिकारी मो0 फारूक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रश्मि प्रसाद, सहायक कृषि विकास अधिकारी मनीष रावत, पूर्ति निरीक्षक देवराड़ी देवी, ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ