धामी सरकार की धार्मिक पर्यटन की योजनाओं से नेपाली प्रतिनिधिमंडल प्रभावित

 


देहरादून  : भाजपा को जानो, मिशन के तहत उत्तराखंड आए नेपाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने धार्मिक सांस्कृतिक पर्यटन योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की । साथ ही मानसखंड सर्किल को नेपाल के मंदिरों के साथ पूरा करने की बात कही । इस दौरान भाजपा संगठन की संरचना एवं कार्यकालापों को बारीकी से समझते हुए उपलब्धियों की जमकर तारीफ की।

नेपाली प्रतिनिधिमंडल के दौरे में दूसरे दिन, बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा एवम लोकवंदन के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ नेपाली प्रतिनिधियों ने पार्टी संगठन के काम करने के तरीकों को बारीकी से समझा ।

इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ उन्होंने संगठन की कार्यप्रणाली, कार्यक्रम और सरकार व जनता के साथ संवाद और समन्वय बनाने के तौर तरीकों को जाना और अपने सवालों को साझा किया । बैठक में नेपाली प्रतिनिधियों ने बताया कि भाजपा जैसी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के साथ चर्चा कर जो व्यवहारिक जानकारी हमे हासिल हुई है उसे नेपाल में बैठकर तकनीकी मदद से नही समझा जा सकता था ।

बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल की उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डाक्टर पम्मा भूसाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को बढ़ाने में किए जा रहे ऐतिहासिक कामों की जमकर प्रशंसा की । उन्होंने वे उनके कार्यों से बेहद प्रभावित है जिसका लाभ वह नेपाल की योजनाओं को बनाने में लेंगे ।

विशेषकर मानसखंड प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, वे नेपाल सरकार से भी बात कर अपने यहां इसी तरह के धार्मिक पर्यटन से जुड़े कामों को आगे बढ़ाकर इस धार्मिक सर्किल को पूरा करेंगे । उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसा करने से भारत के साथ नेपाल को बहुत लाभ होगा । दोनो देशों के बीच संबंधों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, भारत की तरक्की में ही नेपाल की तरक्की है । उन्होंने कोविड काल के बावजूद भारत के ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बनने को नेपाल के लिए भी फायदेमंद बताया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, Know Bjp कार्यक्रम के तहत आए नेपाली प्रतिनिधिमंडल के साथ संगठन, सामाजिक और सांस्कृतिक अनेक विषयों पर विस्तृत बातचीत हुई है । उनके द्वारा पार्टी संगठन की संरचना, कार्यक्रमों की वैचारिक एवम व्यवहारिक रचना और जनता से संवाद के तौर तरीकों से समझा गया ।

भौगोलिक दृष्टि से बेशक हम अलग देश hon lekin भावनात्मक और सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं लिहाजा नेपाल की तरक्की भारत के लिए बेहद अहम है । हमारे द्वारा सुझाव दिया गया कि मानसखंड परियोजना की तरह नेपाल के धार्मिक स्थलों को भी आपस में जोड़ने का काम करना चाहिए । ऐसा करने से नेपाल जाने वाले भारतीय यात्रियों का वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान कई गुना बढ़ जाएगा ।

प्रदेश महामंत्री संगठन श्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम ने नेपाली प्रतिनिधिमंडल से श्री रमेश रामेश्वर राय यादव पूर्व मंत्री नेपाल सरकार श्री चक्रपाणि खलल व्लदेव सचिव सीपीएम माओ सेंटर व प्रधानमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार, श्रीमती सत्या पहाड़ी स्टेंडिंग कमेटी मेंबर सीपीएम व पूर्व मंत्री, श्री सुरेश कुमार सीपीएम माओ सेंटर व पूर्व सांसद, डाक्टर विजय चौथाई नोल के साथ भाजपा से केंद्रीय संगठन के विदेश प्रकोष्ठ से नकुल भारद्वाज ने भाग लिया ।

इस दौरान पार्टी प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र बिष्ट श्री खिलेंद्र चौधरी धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देशराज कर्नवाल, श्रीमती दीप्ति रावत, प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, श्रीमती मीरा रतूड़ी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, श्री शशांक रावत, श्रीमती आशा नौटियाल, श्री जोगिंदर पुंडीर समेत अनेक प्रदेश प्रभारी मौजूद थे । 

टिप्पणियाँ