रैपीडो द्वारा संचालित अवैध गाड़ियों पर दून राइड टैक्सी यूनियन ने जताया विरोध
देहरादून : आज दून राइट टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने सैकड़ों ड्राइवरों के साथ यूनियन अध्यक्ष रविंद्र आनंद के नेतृत्व में आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी से मिलकर रैपीडो द्वारा अवैध रूप से चलाई जा रही स्कूटर, बाइक के विरोध में कड़ा विरोध दर्ज कराया ।अधिक जानकारी देते हुए दून राइड टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र आनंद ने बताया कि देहरादून सहित उत्तराखंड के कई अन्य जिलों में रैपीडो कंपनी द्वारा अवैध रूप से स्कूटर बाइक का संचालन किया जा रहा है जिससे टैक्सी ड्राइवरों को सीधा नुकसान पहुंचता है ।
उन्होंने कहा क्योंकि कंपनी द्वारा सैकड़ों ऐसी गाड़ियां चलाई जा रही है जिसका ना तो परमिट है और ना ही कमर्शियल रजिस्ट्रेशन उन्होंने कहा देहरादून में ही सैकड़ों गाड़ियां प्राइवेट नंबर की चल रही है जिनमें ना सिर्फ देहरादून की बल्कि राजस्थान, दिल्ली हरियाणा ,पंजाब ,हिमाचल आदि क्षेत्रों की गाड़ियां अवैध रूप से चल रही है जिससे ना सिर्फ आरटीओ को राजस्व का नुकसान होता है बल्कि परमिट में चल रही टैक्सी सीधे रूप से प्रभावित होती हैं यहां तक की ड्राइवर भाइयों के घर का गुजारा भी ठीक ढंग से नहीं चल पा रहा है ऐसे में यह अवैध रूप से चल रही गाड़ियां तुरंत बंद होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी देखा जाए तो यह सुरक्षित नहीं है क्योंकि ज्यादातर गाड़ियां दूसरे शहरों की है और प्राइवेट नंबर है यदि ऐसे में कोई हादसा या दुर्घटना होती है तो उसके लिए ना तो इंश्योरेंस कंपनी उत्तरदाई होती है और ना ही रैपीडो तो ऐसे में हमारी बहू बेटियां भी कहां तक सुरक्षित है उन्होंने कहा कि इन सब बातों को वे आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी के संज्ञान में लाए हैं और आरटीओ द्वारा तुरंत कार्यवाही का आश्वासन देते हुए रैपीडो कंपनी को बंद किए जाने पर कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को भी मौके पर ही दिए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही यह कंपनी बंद ना हुई तो मजबूरन यूनियन द्वारा मजबूरन उग्र आंदोलन किया जाएगा ।इस मौके पर सलमान, रोशन थापा, नवीन सिंह चौहान, युवराज ,दीपक जगजीत ,बग्गा, विपुल ,रोहित, राहुल, जितेंद्र ,अमित ,नसीम ,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ