अपना हक पाने के लिए दर-दर भटक रहा जिंदा 'भूत', सीएम से लगाई गुहार

 


हरदोई :यूपी के हरदोई जिले में एक शख्स अपना ही हक पाने के लिए जिंदा भूत बनकर टहल रहा है। व्यक्ति को गांव के दबंगों ने कागजों में मृत दिखाकर उसकी जमीन जायदाद अपने नाम करवा ली। इसके कारण उसे किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि खुद को जिंदा साबित करने के लिए पीड़ित लगातार से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने उसकी सुध नहीं ली है।

दस्तावेजों में युवक को दिखाया गया मृत

दरअसल, हरदोई के ग्राम पंचायत बहोरवा के निवासी आशुतोष पांडे का आरोप है कि उसके पिता अंधे और माता गूंगी थी। जिसका फायदा उठा कर गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा 13 बीघा खेत व मकान कब्जा कर लिया और आशुतोष को अधिकारियों की मिलीभगत से परिवार रजिस्टर पर मृत घोषित कर दिया। आशुतोष पाण्डे को वर्ष 1996 में मृत घोषित कर दिया गया था। तब से वह अपने आप को जीवित करने के लिए अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहे।

मुख्यमंत्री से जीवित करने की लगा रहे गुहार

हरदोई के आशुतोष पांडे का कहना है कि वो पिछले कई सालों से अधिकारियों के पास खुद जीवित करने की गुहार लगाते हुए चक्कर लगा रहे हैं। मगर हर जगह से उन्हें आश्वासन ही मिलता रहा मगर अब वह खुद को जीवित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे हैं।

बच्चों सहित आत्महत्या की कह दी बात

हरदोई के मृत व्यक्ति आशुतोष खुद को जीवित साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए थक चुके हैं। अब वह योगी जी से न्याय की गुहार लगाते हुए कह रहे हैं कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला यदि वह जीवित साबित नहीं हो सके और इसमें जो भी दोषी हैं। अगर उन पर कार्रवाई ना हुई तो वह बच्चों सहित आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस सम्बंध में जब एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि आशुतोष के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Sources:News18

टिप्पणियाँ

Popular Post