SGRR इंटर कॉलेज सहसपुर में हुआ मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन

 


सहसपुर : श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून में मेधावी छात्र एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्रदान करने वाले शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक सहसपुर श्री सहदेव सिंह पुंडीर एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री प्रदीप कुमार रहे। साथ ही कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने वाले एल्पाइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ ० एस ०के ०चौहान भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । विद्यालय के इतिहास में प्रथम बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में कुल 187 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की इनमें से कुल 44 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल 25 विद्यार्थियों ने सम्मान सहित अर्थात 75% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें कक्षा 12 में संजना ,अक्षा एवं शमा परवीन ने विद्यालय में प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए। कक्षा 10 में सृष्टि ,आफरीन जहां तथा अक्षय मौर्य ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए।

साथ ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। 100% परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों में श्री आलोक बिजल्वाण ,श्रीमती मेघा, सुश्री शिवानी धूलिया तथा संजय गैरोला को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती अलका, सुश्री हेमा ,श्रीमती अर्चना रावत, श्री सत्यपाल सिंह एवं श्री इनायत अली को भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु सम्मानित किया गया। श्रीमती अर्चना रावत को वर्ष 2022 23 हेतु सर्वश्रेष्ठ शिक्षक से भी सम्मानित किया गया ।इसके अतिरिक्त शीतकालीन अवकाश में भी विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाएं चलाने हेतु श्री संजय कुमार एवं श्री नीरज कुमार को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप रावत जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने जो कार्य कर दिखाया है वह अकल्पनीय है।साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी जी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे मुखिया के होने पर ही ऐसी सफलता संभव है। उन्होंने बताया कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण करना अत्यंत अनिवार्य है ।और तत्पश्चात उस मार्ग पर चलना बहुत कठिन है, परंतु यही सफलता का मार्ग है। मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय ने माननीय विधायक जी से विद्यालय हेतु कार्य करते रहने का आश्वासन भी लिया।

माननीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर जी ने अपने भाषण में सभी सम्मानित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि आगे भी आप इसी प्रकार का कार्य जारी रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि जिस पत्थर पर हथौड़ी और छेनी की जितनी ज्यादा चोट पड़ती है वह उतना ही बेहतरीन होता जाता है। विद्यार्थियों को तराशने हेतु ही कभी-कभी उन पर चोट भी की जाती है। साथ ही माननीय विधायक महोदय ने भविष्य में भी हर प्रकार की सहायता करने हेतु आश्वासन प्रदान किया।

अंत में प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सैनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी सभी से इसी प्रकार का सहयोग बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता श्री आलोक बिजल्वाण ने किया। कार्यक्रम में जयंत कुमार, अल्का,हेमा, दीपक, इनायत, कुलदीप ,संजय, मुकेश, सुरेंद्र मदान ,राजेश कुमार, धारा सिंह विक्रांत ,आशुतोष ,आभा, अर्चना ,मेघा, रूबी, नैना, संजीदा, नफीसा, अंशू,नौशाद आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ