UP में खड़े ट्रक से 5 लाख का अदरक चोरी, भाव 250 रुपए किलो के पार

 


बस्ती : आपने सोना, चांदी, कीमती सामान और नगदी की चोरी की घटना तो सुनी होगी, लेकिन जब से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं तब से चोरों की नजर इन बेशकीमती सब्जियों पर भी टिक गई है, इन दिनों अदरक का भाव बढ़ा है, इसलिए चोर अब इस की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। बस्ती के कप्तानगंज एनएच 28 पर खड़ी ट्रक से 50 बोरी अदरक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

दरअसल, बस्ती में हाइवे पर खड़ी ट्रक से चोरों ने करीब 50 बोरी अदरक चोरी कर लिया। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर अदरक की चोरी हुई वहां से थाने की चौकी महज चंद कदम की दूरी पर है और दूसरी बात यह है कि यह ट्रक जहां खड़ा थी, वह 24 घंटे चलने वाला रास्ता यानी नेशनल हाईवे है, जिस पर यूपी पुलिस दावा करती है कि वह चौबीसों घंटे मुस्तैद रहती है।

अदरक चोरों की तलाश में पुलिस

पूरी वारदात को लेकर ड्राइवर का कहना है कि अदरक लेकर वह पश्चिम बंगाल से दिल्ली की ओर आ था, क्योंकि उसका घर कप्तानगंज के पड़ता है, जो एनएच 28 के करीब है। वह ट्रक को खड़ा कर अपने घर खाना खाने चला गया और जब लौटा तो ट्रक में रखा 50 बोरी अदरक गायब था। जिसकी कीमत लाखों में थी। इन दिनों अदरक फुटकर बाजार में 200 से 250 रुपए किलो बिक रहा है, जिसको देखते हुए चोरों ने ट्रक में लदे लाखों के अदरक को रात के अंधेरे में उड़ा दिया। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी।

टिप्पणियाँ