बारिश से गौरीकुंड में हुआ भूस्खलन, 13 लोगों के लापता होने की खबर

 


रुद्रप्रयाग: जब भी मानसून का मौसम आता है पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए किसी खतरे की घण्टी से कम नहीं होता। हालाकि सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर बेहद सर्तक रहती है लेकिन फिर भी उत्तराखण्ड आपदा से घिरा ही रहता है। जगह-जगह भूस्खलन के चलते मार्ग अवरूद्ध हो जाते हैं जिससे लोगों के सामने परेशानियां ही परेशानियां रहती हैं।

खबर है देवभूमि  के रुद्रप्रयाग जनपद में पड़ने वाले गौरीकुंड में लैंण्डस्लाइड हुआ है जिसमें 13 लोगों के लापता होने की खबर है। खबर ये भी है कि लापता होने वालों में तीन स्थानीय, सात नेपाल मूल के और तीन दीगर राज्य के हैं। बहरहाल रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर पहुंची है,वहीं देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश मानो आसमान से आफत बनकर बरस रही है।

लगातार हो रही बारिश की वजह से चट्टान टूटने की सूचना देर रात मिली थी, जिसके बाद एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची थी, लेकिन रात का अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा।आज सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया,लेकिन लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू में खलल डाल रही है। पहले 8 से 10 लोगों के लापता होने की सूचना थी,लेकिन अब यह संख्या बढ़ गई है।

आपको बता दें कि बारिश लगातार होने से उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत ही आफत है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक उत्तराखण्ड में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

टिप्पणियाँ