मेयर के घर ACB की रेड,40 लाख मिला कैश,पति 2 लाख रिश्वत लेतेअरेस्ट

 


कांग्रेस की जयपुर के नगर निगम हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर को लेकर घिर गई है। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ) ने मेयर के घर एसीबी ने छापेमार कार्रवाई की है। एसीबी ने देर रात छापा मारते हुए मेयर के पति सुशील गुर्जर को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। इसके साथ ही दो दलालों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम को मेयर के घर से तलाशी में 40 लाख रुपये तो दलालों के ठिकाने से 8 लाख रुपये कैश मिला है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग से शिकायत की गई थी कि जमीन का पट्टा जारी करने के लिए सुशील गुर्जर दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे के जरिए 2 लाख रुपये की रिश्वत रहा है। इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक रणवीर सिंह के सुपरविजन में शिकायत की पुष्टिक कर शुक्रवार रात अतिरिक्त अधीक्षक ललित शर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए दलाल नारायण सिंह को 20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। वहीं मामले में संलिप्तता के आधार पर आरोपी सुशील गुर्जर और अनिल दुबे को भी एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी ने मेयर की पति को रिश्वत लेते पकड़ा​

रणवीर सिंह ने बताया कि पट्टा जारी करने की एवज में घूस मांगी गई थी। एसीबी की छापेमारी में शिकायतकर्ता के पट्टे की फाइल भी आरोपी मेयर के पति सुशील गुर्जर के निवास पर बरामद की गई है। यही नहीं कार्रवाई के दौरान मैहर के आवास पर 40 लाख रुपये से ज्यादा नगदी भी बरामद हुई है। साथ ही आरोपी दलाल नारायण सिंह के आवास पर भी 8 लाख रुपये बरामद हुए है। पूरी कार्रवाई के बाद आरोपी मेयर पति और दोनों दलालो को गिरफ्तार कर एसीबी ने पूछताछ शुरू कर दी है।

मेयर की भूमिका की होगी जांच

बताया जा रहा है कि अभी इस रिश्वत के मामले में मेयर के पति को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इस मामले में मेयर की कितनी भूमिका है। इसकी अभी जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि पूरी जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस मामले पर मेयर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

 

Sources:AajTak

टिप्पणियाँ