बारिश ने फेरा मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पानी, ज्यादातर होटल खाली

 


मसूरी / देहरादून: इस साल मानसूनी आफत ने उत्तराखण्ड में आम जनजीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सारे व्यवसाय इस आफत की बारिश ने मंदे कर दिये हैं। ऐसा ही हाल पर्यटन नगरी में भी है।

आपको बता दें कि पहाड़ों की रानी मसूरी में कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते जन.जीवन बुरी तरह से प्रभावित है। बारिश की वजह से तापमान में तो गिरावट आई है, लेकिन शहर का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है।

शहर में बहुत कम पर्यटक पहुंच रहे हैं, वहीं जो पहले से यहां थे वह भी वापस लौट रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर होटल और गेस्ट हाउस खाली पड़े हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि, हिमाचल में आई आपदा के कारण लोग पहाड़ी क्षेत्रों में आने से डर रहे हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से मसूरी में बारिश के कारण पर्यटक यहां नहीं आ रहे हैं।

होटलों में एडवांस बुकिंग रद्द की जा रही है। जो पर्यटक यहां ठहरे हुए हैं वे भी लौट रहे हैं। तकरीबन 90 फीसदी होटल खाली पड़े हैं। दिल्ली से आए ने बताया कि बारिश के कारण घूमने में परेशानी हो रही है। होटल में ही कैद हैं। कंपनी गार्डन संचालक चंडीप्रसाद सकलानी ने बताया कंपनी गार्डन आमतौर पर पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है, लेकिन फिलहाल बारिश के कारण वीरान पड़ा है।

 

टिप्पणियाँ