प्रेमी ने प्रेशर कुकर से पीटकर की लिव-इन पार्टनर की हत्या
राजधानी बेंगलुरु में एक युवक ने कथित तौर पर प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर अपनी लिव-इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के आरोपी युवक को शक था कि उसकी गर्लफेंड उसे धोखा दे रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बेगुर के माइको लेआउट में हुई थी.
केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली 24 साल की देवा पिछले दो सालों से वैष्णव के साथ एक अपार्टमेंट में रह रही थी. आरोपी वैष्णव केरल के कोल्लम का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने कॉलेज में एक साथ पढ़ाई की थी और सेल्स और मार्केटिंग सेक्टर में काम करते थे.
मृतक युवती के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था लेकिन पुलिस ने कहा कि उनमें से किसी ने भी एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
वैष्णव को अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में संदेह था कि उसका कहीं और अफेयर चल रहा है. इस बात पर दोनों के बीच लड़ाई होती थी. रविवार को दोनों फिर एक दूसरे से लड़ने लगे जिसके बाद वैष्णव ने युवती को प्रेशर कुकर से बुरी तरह पीट दिया. ज्यादा खून बह जाने की वजह से अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.
दक्षिण बेंगलुरु के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीके बाबा ने बताया कि आरोपी ने युवती को प्रेशर कुकर से बुरी तरह पीटा था. घटना के बाद से वैष्णव फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढकर पकड़ लिया. उस पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि, 'हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.'
टिप्पणियाँ