स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा लेखक संदीप हुए सम्मानित
मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पिलखी गजपति की संरपच रीमा भारती के निजी आवास पर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मनाया गया। आयोजन के अवसर पर रीमा भारती ने संदीप को उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था। झंडा फहराने के पश्चात संदीप को संरपच रीमा भारती व मुरौल युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी जी ने स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया।
मौके पर अन्य विशिष्ट अतिथिगण व ग्रामीण उपस्थित थे। रीमा भारती ने संदीप को सम्मानित करते हुए कहा कि "यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं संदीप जैसे होनहार युवा को सम्मानित कर रही हूँ, मुझे विश्वास है कि संदीप एक दिन अपने क्षेत्र का नाम राष्ट्र स्तर तक गौरान्वित करेंगे।" मुरौल युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने भी संदीप को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मानित होने के पश्चात संदीप ने कहा कि "यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे पिलखी गजपति की सरपंच रीमा भारती द्वारा सम्मानित किया गया, मुझे इस सम्मान के योग्य समझने हेतु मैं इनका तह दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।" विदित हो कि संदीप बेहद सामान्य परिवार से हैं, पर इनकी प्रतिभा सामान्य परिवार के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड अंतर्गत सिमरा गाँव निवासी संदीप की अब तक दो प्रेरणादायक पुस्तक ज़िंदगी से जंग जीतेंगे हम(प्रेरणात्मक विचार) व लक्ष्य: एक अवसर(कविता संग्रह) प्रकाशित हो चुकी है। ग्रामीण परिवेश में रहकर संदीप अध्ययन भी कर रहे हैं साथ ही परिवार के सिर से पिता का साया उठ जाने के पश्चात से अध्यापन कार्य भी कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ