खेल विभाग खिलाड़ियों के हितों के लिये सदैव है तत्पर : रेखा आर्या
देहरादून : खेल एवं युवा कल्याण के समस्त विभागीय अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों के युवक / महिला मंगल दलों के द्वारा स्थापित किए गए ओपन जिम की रंगीन फोटोग्राफ विभागीय अधिकारियों को जल्द ही उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने दिए हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार व हमारा खेल विभाग खिलाड़ियों के हितों के लिये सदैव तत्पर है!इसी के दृष्टिगत हमने साल 2021-22 में सभी ग्राम पंचायतों में युवक / महिला मंगल दलों के माध्यम से ओपन जिम की स्थापना किए जाने हेतु प्रथम चरण में प्रत्येक दल को रु० 17,980.00 की धनराशि उपलब्ध कराई है।
साथ ही अब तक कुल चौदह करोड़ सैंतालीस लाख छप्पन हजार तीन सौ सत्तर की धनराशि समस्त जनपदों को आवंटित की जा चुकी है।सभी विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि ओपन जिम की रंगीन फोटोग्राफ विभागीय अधिकारियों को तत्काल उपलब्ध करायें तथा जहां पर अभी तक ओपन जिम स्थापित नहीं किए गए हैं वहां पर 02 माह के अन्तर्गत ओपन जिम स्थापित कर दिए जाएं।
साथ ही युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों विशेषकर युवा वर्ग को स्वस्थ रहने हेतु सामुदायिक फिटनेस उपकरण उपलब्ध कराने हेतु ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा स्वास्थ्य संवर्द्धन केन्द्रों की स्थापना के तहत ओपन जिम बनाये जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ