कांग्रेस को झटका, पार्टी प्रत्याशी रंजीत दास भाजपा में शामिल

 


देहरादून: बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा है। आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रंजीत दास भबवा रंग में रंग गये। रंजीत दास ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि रंजीत दास ने 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

आज यानि शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रंजीत दास को पटका पहनकर पार्टी में स्वागत किया गया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में रंजीत दास को पार्टी में शामिल किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बागेश्वर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। यह सीट विधानसभा सदस्य व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की मृत्यु के बाद रिक्त घोषित की गई थी। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। 21 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद पांच सितंबर को मतदान व आठ सितंबर को मतगणना होगी।

टिप्पणियाँ