लाठीचार्ज पर अधिवक्ता आगबबूला,15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

 


हापुड़: हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के मामले में अधिवक्ताओं में गहरी नाराजगी है जिसके चलते अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। आपको बता दें कि अधिवक्ताओं ने 15 सितंबर तक न्यायिक कार्य नहीं करने का एलान किया है। मेरठ में आज पंडित नानक चंद सभागार में अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया । वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के अधिवक्ताओं ने मेरठ बार एसोसिएशन में की बैठक यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय संघर्ष समिति और हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के रुख के चलते अब यह आंदोलन और सख्त रूप लेगा।बार काउंसिल के अध्यक्ष ने आगामी रणनीति के लिए आज इलाहाबाद में तत्काल बैठक बुलाई है। मुजफ्फरनगर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जिंदल और महासचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेरठ में केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के चलते अधिवक्ता 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में पूर्ण हड़ताल का निर्णय लिया गया है। संघर्ष समिति के निर्णय के अनुपालन में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।

टिप्पणियाँ