32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस कर रही जांच
ऋषिकेश: ऋषिकेश में एक 32 वर्षीय युवक ने दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ खट्टर की रेलवे रोड पर मोबाइल की दुकान है बताते हैं कि सौरभ खट्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में ही फांसी लगा ली।
परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कोतवाल केआर पांडेय ने बताया की आज (सोमवार) की सुबह सौरभ ने दुकान खोली थी। कुछ देर बाद उसका भाई दुकान पर पंहुचा तो दुकान का शटर बंद मिला।
जब उसने शटर खोलकर देखा तो सौरभ दुकान के भीतर फांसी पर लटका हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सौरव को फंदे से नीचे उतारकर उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टिप्पणियाँ